“बी.आर.अम्बेडकर के दार्शनिक विचार” ये पेपर बी.ए. तीसरे साल में है। वैसे तो अम्बेडकर पर कई पुस्तकें हिन्दी में उपलब्ध हैं, पर चार महीने के समय में अलग-अलग पहलुओं पर लिखी अनेक किताबों को पूरा पढ़ कर उस में से सार निकाल पाना एक कठिन कार्य हो जाता है।साथ ही जब किसी विचारधारा से धार्मिक व राजनैतिक विचार भी जुड़े हों तो लेखक की मुख्य बात को गौण कर अन्य विचारधारा वाले अपने विचार को ठीक दिखाने की जिद्द में तर्कों से परे भी हट जाते हैं। ऐसा ही अम्बेडकर पर लिखे गये कई लेखों में देखने को मिलता है। इसलिये ऐसे विषय को पढ़ते और पढ़ाते समय यह जरुरी हो जाता है कि सही लेखों का चुनाव किया जाये। ऐसी परिस्थिती में मैनें अपने इस विषय के अध्यापन के समय पहले से इंटरनेट और किताबों में से हिन्दी में उपलब्ध लेखों को एकत्रित किया।उनमें से ही कुछ आलेखों और साईटस के लिंक साझा ब्लॉग की इस पोस्ट में। इसके साथ ही ब्लॉग पर इस विषय के पिछ्ले दो वर्षों के प्रश्न पत्र भी साझा किये गये हैं।
1) नारी सशक्तिकरण (हिन्दु कोड बिल) और डाॅ बाबासाहेब आंबेडकर।
b)
https://samaybuddha.wordpress.com/2015/03/08/hindu-code-bill-ambedkar-for-women-freedom/
2) बुद्ध अथवा कार्ल मार्क्स – भीमराव आंबेडकर
3) These Dr Ambedkar Books in Hindi are from Dr Ambedkar Foundation, Govt. of India. In these important books, you can find speeches and writings of Dr Babasaheb Ambedkar in Hindi. These Dr Ambedkar books in Hindi PDF are free to download. Please share these with your friends.
https://velivada.com/2017/05/01/pdf-21-volumes-of-dr-ambedkar-books-in-hindi/
4. Movie: Dr Babasaheb Ambedkar : The untold truth
https://youtu.be/IfgTP5J2FhY
In Hindi….
https://youtu.be/8yoeINf7OJ8