यह लेख बायोएथिक्स पेपर के टॉपिक ‘जीवन एवं मृत्यु: जीवन की पवित्रता ,जीवन का अधिकार,मृत्यु का अधिकार ‘( Life and death: Sanctity of life,right to life, right to die) को समझने के लिये एक बढ़िया लेख है।टेक्नोलॉजी में आयी क्रांति के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में जीवन मृत्यु से जुड़े कई नैतिक प्रश्न खडे हो गये हैं। इस लेख में जॉन हेरिस ने अलग-अलग परिस्थितियों का उदाहरण दे इन प्रश्नों के उत्तर ढूँढने की कोशिश कीहै किजीवन का मूल्य क्या है, अगर दो व्यक्तियों में से किसी एक का ही जीवन बचाया जा सकता हो तो यह निर्णय लेने का आधार क्या हो? और ऐसे ही कई अन्य प्रश्न जॉन ने इस लेख में उठाये हैं।